टॉप न्यूज़बिजनौरयूपी

संघर्षों एवं बलिदानों से मिली आजादी की महत्ता को समझें एवं देश हित में कार्य करें : अनिल कुमार

बिजनौर के नेहरू स्टेडियम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री ने किया ध्वजारोहण

पांच किलोमीटर बालक मिनी मैराथन दौड़ एवं 3 किलोमीटर बालिका मिनी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ 

बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल कुमार ने बिजनौर भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। उसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान हुआ और बाद में आकाश में गुब्बारे उड़ाए गए। कार्यक्रम शुरू होने से पहले जिलाधिकारी जसजीत किया कौर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंत्री का बुके देकर स्वागत गया।

इस अवसर पर मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि हम सबको अपने इतिहास को जानना और उसका स्मरण करते रहना है ताकि आजादी के लिए बलिदान एवं अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की कुर्बानियों की यादें ताजा रहें। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना है कि हम सब सामूहिक रूप से अपने देश को समृद्ध, प्रभावशाली, सशक्त और पूरे विश्व को दिशा देने वाला एक गणराज्य एवं राष्ट्र बनाने में अपने दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि संघर्षों एवं बलिदानों से मिली आजादी की महत्ता को समझें एवं देश हित में कार्य करें।

मंत्री ने उसके बाद नेहरू स्टेडियम में 5 किलोमीटर बालक मिनी मैराथन दौड़ एवं 3 किलोमीटर बालिका मिनी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया तथा नेहरू स्टेडियम में ही कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर किया।

तदुपरांत माननीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश अनिल कुमार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंदिरा बल भवन बिजनौर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री को बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश प्रेम पर आधारित कार्यक्रमों के अंतर्गत ऑपरशन सिंदूर से संबंधित घटनाओं का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसकी मंत्री जी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान जादूगर एनए पाशा द्वारा देश प्रेम से संबंधित मैजिक शो आयोजित कर उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सलाहुद्दीन द्वारा देश प्रेम पर आधारित गीत गया गया।

कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लेखराज तथा भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों को शाल बढ़कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी एवं जिलाधिकारी द्वारा कृषि विकास क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा को विदुर ब्रांड की सफलतापूर्वक संचालन एवं जिले में विदुर ब्रांड को उत्कृष्ट पहचान दिलाने के सफल प्रयास एवं एनआरएलएम के अंतर्गत गठित महिला समूहों द्वारा प्रशंसनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान ही आज नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाली बालक एवं बालिका मैराथन विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक राष्ट्रीय गान के बाद मंत्री जी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लेखराज सिंह तथा जिलाधिकारी जसजीत कौर ने नेहरू स्टेडियम में पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पौधे आरोपित किए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि मंत्री जी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लेखराज जी द्वारा रोपित किए जाने वाले पौधों के गार्ड पर उनके नेम प्लेट जरूर लगाई जाए। इंद्रा बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव ने किया।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनिल गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!