
बिजनौर, 20 मई। बिजनौर डीएम जसजीत कौर अवैध खनन और भू-माफिया को लेकर सख्त नजर आईं। उन्होंने अधिकारियों को अवैध खनन रोकने और भू माफिया पर नकेल कसने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किसी भी स्थान से अवैध खनन की सूचना मिलती है, तो तत्काल पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और अवैध खनन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को भी सीज करें।
कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को हुई एंटी भू-माफिया एवं कर-करेत्तर बैठक में डीएम जसजीत कौर ने कहा कि जिले में किसी भी स्थिति में अवैध खनन नहीं होना चाहिए। वैध खनन पट्टों की नियमित जांच की जाए। निरस्त किए गए पट्टों पर भी नजर रखी जाए। जिन लोगों के खिलाफ भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें लगातार आ रही हैं, उन्हें भी भू-माफिया की सूची में शामिल किया जाए। एसडीएम को अपनी-अपनी तहसीलों में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे की जांच करने को कहा गया है। कहा कि भू माफिया पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए भूमाफियाओं की लिस्ट में उन लोगों को भी शामिल करें, जिन लोगों द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं, ताकि उन पर भी आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
डीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खाद्य पदार्थों के नमूने और राजस्व वसूली पूरी करने को कहा गया है। विद्युत और बाट-माप विभाग की वसूली मानक से कम पाई गई। इन विभागों को प्राथमिकता से लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी तहसीलों में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा की चेकिंग करें तथा किसी भी स्थान पर कब्जा न पाए। यदि ऐसा होता पाया जाता है तो उसका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के कार्य को बढ़ाएं और लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि जिन विभागों की रैंक डी, सी और बी है, उनके अधिकारियों की अलग से बैठक कर उन्हें लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने विद्युत एवं बाट-माप विभाग की वसूली मानक से कम पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।