प्रदर्शनी मेले में सराहे गए आईटीआई अभ्यार्थियों के “जॉब्स रोबोट”
- इंदिरा बाल भवन में आयोजित प्रदर्शन मेले में लगाई स्टॉल में किया गया प्रदर्शन

बिजनौर (गोवर्धन मीडिया)। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने इंदिरा बाल भवन, बिजनौर में 25 मार्च 2025 को प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति आयोजित प्रदर्शन मेले में राजकीय आईटीआई बिजनौर के अभ्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न जॉब्स रोबोट, वर्किंग तोप आदि भी प्रदर्शित की गई। जिनकी अतिथियों सहित सभी आगंतुकों ने प्रशंसा की।
प्रदर्शन मेले के प्रथम दिन 25 मार्च को राजकीय आईटीआई बिजनौर, कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में स्टॉल लगाई गई थी। जिस पर विभाग की 8 साल की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। स्टॉल में आईटीआई एवं कौशल विकास द्वारा पिछले 8 सालों में अप्रेंटिस प्रशिक्षण एवं रोजगार पर लगाए गए अभ्यर्थियों का विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। साथ ही आईटीआई के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न जॉब्स रोबोट, वर्किंग तोप आदि भी प्रदर्शित की गई। जिसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की। प्रदर्शनी मेले में लगी स्टॉलों का अवलोकर करते हुए कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता एवं प्रभारी मंत्री जनपद बिजनौर, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा सहित जनपद के अन्य अधिकारियों द्वारा भी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मंडल के संयुक्त निदेशक पीके श्रीवास्तव, विभागीय उपनिदेशक विजय बहादुर सिंह, राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक, वरिष्ठ सहायक राकेश शर्मा, कमलवीर सिंह, पंकज चौधरी, मारकंडे चौरसिया, अभय कुमार श्रीवास्तव, आंचल कुमार, नंदकिशोर, राहुल सिंह, अनुज यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री द्वारा रिया चौहान, पिंकी, निक्की, ओसमाला, मुस्कान एवं मानसी को जॉब ऑफर लेटर भी दिए गए।