
नजीबाबाद, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता । भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से उनके कार्यालय में मिला और समस्या से अवगत कराया।
शिष्टमंडल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिलकर बरसात के कारण टूटी हुई और क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की। पूर्ति विभाग के निरीक्षक से मिलकर जरूरतमंदों और पात्र लोगों के शीघ्र कार्ड बनाए जाने के लिए अपील की। थाना प्रभारी से मिलकर लगातार ग्रामीण क्षेत्र से आ रही चोरों व ड्रोन की खबरों पर वार्ता की गई।
भारतीय जनता पार्टी के शिष्ट मंडल में- वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला महामंत्री क्षेत्र पंचायत सदस्य चौधरी विक्रम सिंह खोबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सैनी, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष जुगनेश चौधरी, भाजपा नगर उपाध्यक्ष उदय चौधरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शादाब राजपूत व राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।