
मेरठ। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन, मेरठ ने गुरुवार को दामोदर कॉलोनी, गढ़ रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के आशीर्वाद से ‘मानव एकता दिवस’ आयोजित किया। इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय मेरठ की ब्लड बैंक टीम ने 353 यूनिट रक्त प्राप्त किया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन मेरठ जोन के इंचार्ज कुंवरपाल सिंह ने फीता काटकर किया। प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहित करने के लिए डॉक्टर सुयांशु, डॉक्टर सौरभ मुद्गर और आंचल सिंधु इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे।
युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह द्वारा सन् 1986 से आरम्भ हुई परोपकार की यह मुहिम, महाअभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है। पिछले लगभग 4 दशकों में आयोजित 8644 शिविरों में 14,05,177 यूनिट रक्त मानवमात्र की भलाई हेतु दिया जा चुका है और ये सेवाएं निरंतर जारी हैं। लगभग 376 भाई-बहनों ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया एवं 353 भाई-बहनों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर बेंगलुरु कर्नाटक से आए ज्ञान प्रचारक बख्शी राम की अध्यक्षता में मानव मूल्यों पर आधारित निरंकारी सत्संग भी आयोजित किया गया। बख्शीराम ने निरंकारी मिशन की शिक्षाओं का वर्णन किया और भजन भी प्रस्तुत किए गए। रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने में मेरठ जोन के जोनल इंचार्ज-कुंवर पाल सिंह, संयोजक-संजय कुमार, सेवादल संचालक- भरत उज्जवल और कुलदीप कौर, जोगिंदर सिंह, डोली खुराना एवं सेवा-दल के नौजवान भाई-बहन ने पूर्ण सहयोग दिया।