
बिजनौर 06 मई । जिलाधिकारी जसजीत कौर ने एसडीएम विजयशंकर के साथ मंगलवार को तहसील नजीबाबाद में हरिद्वार रोड स्थित प्रेमधाम आश्रम का दौरा किया।
प्रेमधाम पहुंची डीएम एवं एसडीएम ने आश्रम के भोजनालय, आईसीयू, शयनकक्ष, फिजियोथेरेपी और दंत चिकित्सा आदि सभी विभाग सुव्यवस्थित तरीके से संचालित मिलने पर आश्रम के संचालकों की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने प्रेम धाम आश्रम की तीन मंजिला इमारत में दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए स्थापित की गई नई लिफ्ट का उद्घाटन किया और लिफ्ट द्वारा प्रथम तल पर अति दिव्यांग जनों को फल, कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट आदि पौष्टिक सामग्री पर आधारित किट का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
आश्रम के संचालकों ने इस मौके पर डीएम को स्कूल कक्षाओं में दिव्यांग जनों को दी जाने वाली शिक्षा पद्धति की जानकारी दी तथा दिव्यांग जनों द्वारा उत्पादित फुटवियर, मेट्स, सजावट सामग्री का भी अवलोकन कराया। डीएम ने दिव्यांग जनों द्वारा बनाए गए सुंदर और आकर्षक उत्पादों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में डीएम ने प्रेम धाम आश्रम में कई वर्षों तक रहकर एम ए हिंदी, बीएड तथा शिक्षक प्रवेश परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी नवीन कुमार का पीजी टीचर के रूप में सिलेक्शन होने पर शासन से उपलब्ध कराया गया नियुक्ति पत्र उन्हें प्रदान किया तथा उन्हें बधाई दी।