
– ब्यूरो रिपोर्ट गोवर्धन मीडिया
बिजनौर। जनपद बिजनौर सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बृहस्पतिवार, 05 जून 2025 को एक ऐसी मुहिम की शुरूआत की गई, जो मनमोहक तो है ही, हम सभी के तन और जीवन को भी स्वस्थ, सरल एवं सहज बनाने के लिए अहम है। इस मुहिम को नाम दिया गया है “एक पेड़ मां के नाम…”। वैसे तो, इस मुहिम का नाम ही अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहा, कि इसे शुरू करने का उद्देश्य क्या है ? फिर भी इस रिपोर्ट में हम इस मुहिम पर आपसे खुलकर बात करेंगे।
बिजनौर जनपद की बात करें, तो बिजनौर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा देने वाला स्थल, “इन्दिरा पार्क” 05 जून 2025 को आकर्षक ढंग से सजाया गया। सुबह करीब 10 बजे अतिथियों और आगुंतकों की उपस्थिति से यह पार्क चहचा हुआ था। मौका था “विश्व पर्यावरण दिवस” को समारोहपूर्वक मनाने का। सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर की ओर से आयोजित इस समारोह में बिजनौर की डीएम जसजीत कौर भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। जिलाधिकारी ने पौधारोपण करते हुए ““एक पेड़ मां के नाम – 2 ़0” अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर की समस्त 06 रेंजों में भी वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
समारोह में जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने कहा कि पूरी दुनिया पर्यावरण की कठिन चुनौतियों से जूझ रही है। और, ये चुनौतियां मनुष्य द्वारा ही पैदा की गई हैं। इसलिए, इनके समाधान का मार्ग भी मनुष्य को ही खोजना होगा। उन्होंने आह्वान किया कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें प्रकृति के साथ “समन्वय और संवाद” स्थापित करना होगा। “एक पेड़ मां के नाम“ के नाम से शुरू किया गया अभियान इसी प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि “एक पेड़ मां के नाम“ कार्यक्रम लगातार चलेगा। इस अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि जो पौधा लगाया जाए उसे संरक्षित रखते हुए पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करेंगे। सिर्फ पौधे लगाने से काम नहीं चलेगा। क्योंकि, उनकी देखभाल न तो वे नष्ट हो जाते हैं।
डीएम ने कहा कि अपने परिवार, गांव एवं समाज के लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया जाए। हम सभी जानते हैं कि पेड़ पौधों के बिना जीवन संभव नही है। पेड़ पौधे अधिक रहेंगे, तो पर्यावरण भी उतना ही स्वच्छ होगा, और फिर जीवन भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि तालाबों, पोखरों, नदियों तथा जलाशय के स्रोतों को अवैध अतिक्रमण से बचाना, उन्हें स्वच्छ, सुन्दर एवं जीवंत बनाए रखने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे। मुख्य अतिथि ने इन्दिरा पार्क का भ्रमण करते हुए वहां की प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन किया, और प्रकृति एवं पर्यावरण पर अफसरों व अतिथियों से चर्चा की।
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अंशिका दीक्षित, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अभिनव राज, नगर पालिका अध्यक्ष इन्दिरा सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी महेश गौतम अन्य अधिकारीगण, डीडीपीएस सहित विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, एनसीसी कैडेट्स एवं स्काउट गाइड, वनकर्मी, एनजीओ के लोग एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देर्शों के अनुपालन में मुख्य अतिथि डीएम श्रीमती कौर ने इलाहाबाद में सम्पन्न महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में इन्दिरा पार्क बिजनौर में “पवित्र त्रिवेणी वाटिका” की स्थापना भी की गई। जिसमें उनके द्वारा नीम, बरगद एवं पीपल के पौधे रोपित किए गए।
“एक पेड़ मां के नाम” पर अतिथियों और अफसरों ने लिया सेल्फी का लुत्फ
बिजनौर। “विश्व पर्यावरण दिवस” पर “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम शुरू करने के लिए सामाजिकी वानिकी प्रभाग बिजनौर की ओर से इन्दिरा पार्क को भव्यता से सजाया गया था। इस मौके पर समारोह को खूबसूरत और रोचक बनाने के लिए रंगोली एवं सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे। जिन पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर ने सेल्फी का लुत्फ लिया। सेल्फी का लुत्फ लेने में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने भी पीछे नहीं रहे। सीडीओ के अलावा समारोह में पहुंचे अन्य अतिथियों, आगंतुकों, अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाते हुए समारोह की भव्यता में भागीदारी की।