
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। विकास खण्ड नूरपुर के ग्राम शादीपुर मिलक के रहने वाले संजीव डबास के पुत्र अंश डवास ने कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग के टीम इवेंट में स्वर्ण व व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
अंश डबास की सफलता का समाचार मिलते ही जनपद के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने वालों का तांता लग गया है। अभी तक इससे पहले जनपद का कोई भी शूटर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल नहीं पाया था अंश ने एक नंहीं एक साथ दो मेडल जीतकर कर इतिहास रच दिया।
अंश ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता संजीव डवास, कोच आकाश कुमार व परिवार को दिया है। अंश के पिता जी ने बताया कि इस सफलता के लिए भारत व प्रदेश सरकार की खेल प्रोत्साहन की नीति का बहुत बड़ा योगदान है।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी बिजनौर के चेयरमैन टीकम सिंह सेंगर, डा सुबोध चन्द्र शर्मा निदेशक , विवेकानन्द दिव्य भारती के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी, जिला व्यायाम शिक्षक अरविन्द अहलावत, खेल परिवार यू ट्यूब चैनल के विनय तितोरिया ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। कोच आकाश कुमार ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि अंश निश्चित रूप से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेगा। अंश अब तक स्कूल गेम, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 100 के लगभग पदक ट्राफी जीत चुका है।