
बिजनौर,17 मई। यू पी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन जनपद शाखा बिजनौर का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव ढेला अहीर नूरपुर स्थित के के कोचिंग सेंटर में सम्पन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से अशोक कुमार यादव जिला अध्यक्ष, क्रांति कुमार शर्मा जिला मंत्री, अभिनव राणा कोषाध्यक्ष विकास कुमार ऑडिटर निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर मतदान किया गया। इसमें आकाश यादव को 38 एवं रामेंद्र सिंह को 12 मत पड़े। इस प्रकार आकाश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। द्विवार्षिक चुनाव चुनाव अधिकारी चुनाव अधिकारी उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवं उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक देशराज सिंह की संयुक्त देखरेख में संपन्न हुआ।
समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू पी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री यादव ने वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ किया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए विवेक यादव ने कहा कि सभी कर्मचारी संगठित होकर रहें तथा अपनी मांगों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहें। राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि जनपद स्तर पर किसी भी कर्मचारी का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। अधिवेशन को मनोज मलिक, निशांत यादव ,देशराज सिंह, अभिषेक कुमार ,धीरज चौधरी जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , हरि सिंह, नरेंद्र कुमार, बिजेंद्र सिंह ,प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया। अधिवेशन में देवेंद्र चौहान ,वीरेंद्र चौहान, पंकज कुमार ,नीरज कुमार, अनुज शर्मा ,बुध सिंह ,अमित यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।