
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। बिजनौर में आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने को लेकर चल रही धांधली के विरोध में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने आकर अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर शांत किया।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप है कि यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर जमकर धांधली बरती जा रही है। पहले जो लाइसेंस 2500 रुपये में बन जाता था, अब उसके लिए 6000 रुपये तक की रिश्वत मांगी जा रही है। उनका कहना है कि सुविधा शुल्क न देने पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए होने वाले टेस्ट में बार बार फेल कर दिया जाता है। अब टेस्ट में पास कराने के लिए भी चार से 6000 रुपये तक की भारी भरकम रकम मांगी जा रही है।
Source : Nabeel Akhtar News
अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गौरतलब है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ आफिस में खुले स्कूल में अभ्यर्थियों का लिखित एवं फिजिकल परीक्षण होता है। आरोप है कि इस स्कूल में टेस्ट में पास कराने को लेकर अभ्यर्थियों से रिश्वत की रकम वसूली जा रही है। आरटीओ आफिस के आस पास बैठे हुए दलाल आफिस के कर्मचारियों के के साथ सांठगांठ करके भारी भरकम सुविधा शुल्क लेकर लाइसेंस बनवा देते हैं।
जब मीडिया कर्मी इन बातों की पड़ताल करने के लिए आर टी ओ आफिस गए तो वहां पर विभिन्न खिड़कियों पर तैनात आरटीओ कर्मचारी नदारद मिले।