यूपीलोकल न्यूज़

“आमजन के जीवन को सुविधाजनक बनाने में निष्ठापूर्वक निभाएं जिम्मेदारी…”

बिजनौर

बिजनौर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की विकास और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

बिजनौर, 24 मार्च 2025।
जनपद बिजनौर के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनशिकायतों के निस्तारण के काम को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से अंजाम दें। उन्होंने कहा कि आमजन के जीवन को सुविधाजनक बनाने में अपनी ज़िम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाएं।

राज्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की सूची विधायकगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं। और, उनसे विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की आधारशिला एवं लोकार्पण कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निश्चित रूप से निरीक्षण कार्य करें, ताकि विभागीय कार्यों की प्रगति प्रभावित न होने पाए।

राज्यमंत्री श्री कपिल देव सोमवार की शाम 03ः30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अफसरों को निर्देश दिए कि विकास से संबंधित सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण किए जाए। जो परियोजनाएं एवं निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, उनको भी निर्धारित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं अथवा शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें और उनको महत्व दें।

उन्होंने बिजली विभाग की शिकायतों पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शौचालयों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शौचालयों उपयोगिता बनी रहे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत “हर घर नल” योजना की समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निर्धारित पैरामीटर के अनुसार पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि लगाए गए पेड़ों का संरक्षण अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।

राज्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों की प्रगति की समीक्षा भी की। और, कहा कि सड़कों का आवश्यक विवरण सड़क बोर्ड पर अवश्य अंकित हो। बैठक में मंत्री जी को विदुर ब्रान्ड उत्पादों का प्रेजेंटेशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों एवं बनाए गए पुस्तकालयों की वीडियो क्लिपिंग दिखाई गई। बैठक में विकास विभाग सहित समस्त विभागों की सभी विकास कार्यों एवं परियोजनओं की प्रगति से अवगत कराया गया। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को बलवती बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को पूर्ण सजगता और तत्परता के साथ अपने दायित्व निभाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर ने राज्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री एवं विधायकगणों को जिला प्रशासन द्वारा ओडीओपी नगीना के काष्ठ उत्पाद घड़ी को प्रतीक चिन्ह के रूप में उपलब्ध कराकर सम्मानित किया गया। और, विदुर ब्रांड उत्पादों की किट भी अतिथिगणों को भेंट की गईं।

बैठक में सदर विधायक सूची चौधरी, नहटौर विधायक ओम कुमार, एमएलसी अशोक कटारिया, जिला अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र चौहान, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!