
बिजनौर, 30 अप्रैल। विकास भवन के सभागार में महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ की सदस्य श्रीमती अवनी सिंह ने महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
बुधवार को विकास भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्य श्रीमती अवनी सिंह की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक महिलाएं पहुंचीं, जिनमें से सात महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अवनी सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी, पुलिस अधीक्षक देहात विनय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शीतल वर्मा, संरक्षण अधिकारी श्रीमती रूबी सहित अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।