
बिजनौर, 21 मई। अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस के अवसर पर गोविंदा मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने जजी चौराहे ।पर स्थित चाय की दुकान पर कुल्हड़ वाली चाय की चुस्कियों का आनंद उठाया।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता राकेश शर्मा ने कहा कि विश्व में चाय ही एक ऐसा पेय है, जो पानी के बाद सबसे अधिक मात्रा में पिया जाता है। अभी मेहमानों के स्वागत में सबसे अधिक चाय ही पिलाई जाती है। कोई कितनी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो किसी भी छोटे अथवा बड़े अस्पताल में भर्ती हो, डॉक्टर सर्वप्रथम उसको चाय और दो बिस्कुट के लिए ही बोलते हैं। हां यदि शुगर है तो चाय बिना चीनी की पिलानी है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया गया है। इस अवसर पर राकेश शर्मा, डॉ प्रमोद कुमार, अशोक अग्रवाल, अशोक यादव, आशाराम सिंह ,इंजीनियर चरण सिंह ,इंजीनियर प्रकाश वीर रस्तोगी ,दिनेश चौहान, गणेश ठाकुर ,राम मूर्ति गौतम, राजीव चौहान ,संजीव बिश्नोई, कमलवीर सिंह ,वीरेंद्र कुमार वर्मा ,सोरन सिंह परिहार, अरविंद कुमार शर्मा ,रतिराम, राकेश रस्तोगी आदि उपस्थित थे।