किसानटॉप न्यूज़बिजनौरयूपी

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2025-26 का लाभ उठाएं किसान

बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2025-26 का लाभ किसान भाई अवश्य लें। लाभ प्राप्त करने के लिए उद्यान विभाग में पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। इसके अंतर्गत बागवानी (आम, स्ट्राबेरी, ड्रैगन फ्रूट,शाकभाजी, ) टिश्यू कल्चर केला एवं प्याज की खेती तथा जैविक खेती की जाएगी।

जिला उद्यान अधिकारी राम नारायण वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त योजना मे लाभ प्राप्त करने हेतु कृषको को अपनी खतौनी, अधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण, फोटो व मोबाईल नं० की जानकारी के साथ उद्यान विभाग द्वारा विकसित पोर्टल dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया है कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उप्र लखनऊ के द्वारा जनपद बिजनौर को आम उद्यान रोपण 03 है., ड्रेगन फ्रूट की खेती 03 है., स्ट्राबेरी की खेती 05 है., पुष्प की खेती 04 है., प्याज की खेती 04 है., लहसुन की खेती 04 है., शाकभाजी की खेती 100 है., मौनपालन 06 यूनिट, जैविक खेती 40 है., फैन्सिंग 5000 रनिंग मीटर, मचान 15 है., फूट कवर (बंच) 25 है., बागवानी में मशीनीकरण 02 संख्या, कृषक प्रशिक्षण 80 कृषक एवं गोष्ठी 01 (जनपद स्तर पर) के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

श्री वर्मा ने बताया कि कृषकों को प्रथम आवक- प्रथम पावक व पात्रता के आधार पर “अनुदान का भुगतान कृषकों के खाते में डीबीटी/काइन्ड डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस मे विकास भवन बिजनौर मे स्थित जिला उद्यान अधिकारी बिजनौर के कार्यालय कमरा नं. 111 से 114 तक में अथवा योजना प्रभारी के फोन नं. 09837351135 पर संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!