
बिजनौर, 22 मई। बिजनौर में सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने ने सड़क सुरक्षा में लापरवाही पर अंसतोष जताया।
उन्होंने 27 चिह्नित कट में से केवल 5 कट बंद किए जाने पर नाराजगी जताई। डीएम ने एनएचएआई को 15 जून तक सभी कट बंद करने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ, ट्रैफिक पुलिस और रोडवेज के अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने पुलिस और परिवहन विभाग को बिना पंजीकरण वाली ई-रिक्शा को सीज करने के आदेश दिए। साथ ही रोडवेज बस अड्डे से चलने वाले अवैध वाहनों की जांच कर कार्रवाई करने को कहा।
सड़क सुरक्षा के लिए पीडब्ल्यूडी, एनएचआई और परिवहन विभाग को विशेष निर्देश दिए गए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सड़क के दोनों ओर सुरक्षात्मक चिह्न और रिफ्लेक्टर लगाने को कहा गया। इन स्थानों पर टेबल टॉप रोड ब्रेकर बनाने और उन पर सफेद लाइन खींचने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने दुर्घटना वाले स्थानों को चिह्नित कर तत्काल सुधार की कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने अगली बैठक के एजेंडे में ई-रिक्शा को शामिल करने और पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।