
मेरठ, 07 मई। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की जनपद शाखा बिजनौर की बैठकबपुराना महिला अस्पताल सिविल लाइन स्थित संगठन कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक में सेवानिवृत हो रहे कर्मचारी एवं शिक्षकों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराने पर बल दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता बलबीर सिंह संरक्षक ने की एवं संचालन योगेश्वर जिला मंत्री ने किया। बैठक में सभी क्ताओं ने वित्त विधेयक 2025 के विरोध में 22 अप्रैल 2025 को जिला मुख्यालय पर किए गए धरना प्रदर्शन एवं सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया।
पहलगाम में निर्दोष भारतीय नागरिकों की षड्यंत्र कर हत्या करने की कड़े शब्दों में निंदा की गई। सभा के समापन से पूर्व सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। बैठक में विजेंद्र सिंह राठी, अमन सिंह, महेंद्र सिंह, सलामत हुसैन, हरवीर सिंह, ओमवीर सिंह मलिक, देशराज सिंह, एन के वर्मा, रोहतास सिंह, बी आर पाल, शूरवीर सिंह रामपाल सिंह अहलावत, राजवीर सिंह, ब्रजवीर सिंह, बृजेश सिंह जयपाल सिंह, सीताराम सिंह, नाथे सिंह ,रमेश सिंह, आशुतोष शर्मा, रामकुमार शर्मा राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में अध्यक्ष बलवीर सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।