
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्य श्रीमती संगीता , कार्यक्रम में 06 महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याओं को प्रार्थना पत्रों के माध्यम से सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। महिला आयोग की सदस्य ने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर प्रियंका, अनामिका, आशु सिंह, अनीता, शुभम आदि ने जिला प्रोबेशन अधिकारी वीरेंद्र यादव तथा डी एम सी , वन स्टॉप श्रीमती रविता राठी से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का महिलाओं एवं बच्चों को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने की अपेक्षा की। इस अवसर पर सरकारी योजनाओं के पंपलेट भी वितरित किये गये। श्रीमती संगीता जैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर, थाना नहटौर, थाना हल्दौर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में महिला थाना बिजनौर ,महिला थाना चांदपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी शीतल वर्मा, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी लक्ष्मी देवी, व अन्य विभागों के अधिकारी गण भी मौजूद रहे।