
बिजनौर, 1 मई। डीएम जसजीत कौर ने गेहूं खरीद कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कलक्ट्रेट के महात्मा विदुर सभागार में आयोजित बैठक में गेहूं खरीद की समीक्षा करते समय जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि जिले के गेहूं खरीद के वार्षिक लक्ष्य 19000 मेट्रिक टन के सापेक्ष मात्र 5284.90 मेट्रिक टन अर्थात 27.82 प्रतिशत गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने उक्त प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जिन केन्द्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष की गेहूं खरीद का कार्य न्यूनतम किया गया है, उनके केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करें और उनका जवाब तलब करें। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता तथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिस स्तर पर भी लापरवाही संज्ञानित होती है, संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उन्होंने जिला कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसान सहायकों का ग्रुप बनाकर गांव में भेजें और किसानों को सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर ही अपना गेहूं विक्रय करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन की गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद लक्ष्य के सापेक्ष कम है, वहां का निरीक्षण करें और जो केंद्र भी बंद पाया जाए उसके प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने खाद्य एवं विपणन अधिकारी को गोदामों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्राधिकार पुलिस संग्राम सिंह एवं समस्त केन्द्र प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे