
लखनऊ, गोवर्धन मीडिया। रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आठ अगस्त की सुबह से 12 अगस्त की रात्रि तक यूपीएसआरटीसी की बसों में तथा नगरीय बस सेवा की बसों में महिलाओं को नि:शुल्क आवागमन करने की सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश परिवहन विभाग को दिए हैं।
गौरतलब है कि सन् 2017 में उत्तर प्रदेश की कमान हाथ में लेने के बाद मुख्यमंत्री का मातओं और बहनों को बसों में नि:शुल्क यात्रा कराने का सिलसिला जारी है। एक दिन पूर्व बाढ़ की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व के दौरान माताओं और बहनों को बसों में नि:शुल्क यात्रा कराने का निर्देश दिया था। वर्तमान में उप्र परिवहन निगम के बेड़े में 15038 बसें शामिल हैं, जबकि 2022 में इनकी संख्या 12758 है। बीते वर्ष सन 2027 में सिर्फ एक दिन महिलाओं को बसों में नि:शुल्क यात्रा कराने की व्यवस्था की गई थी। इस बार मुख्यमंत्री ने तीन दिन महिलाओं को बसों में नि:शुल्क यात्रा कराने का निर्णय लिया है। ऐसे में परिवहन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। परिवहन निगम के प्रबंधक ‘आपरेशन’ अनिल कुमार ने बताया कि तीन दिन के दौरान बसों को लगातार चलाया जाएगा, जिससे महिलाओ और बहनों को बस यात्रा को लेकर किसी तरह की तकलीफ न हो।
बसों को लगातार चलाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए चालक व परिचालक को इंसेटिव भी दिया जाएगा। रक्षाबंधन के पर्व पर यात्रा करने वाली बहनों और उनकी यात्रा पर आए खर्च(चालक व परिचालक को मिलने वाले इंसेटिव की रकम को छोड़कर) पर नजर डालें तो 2024 में रक्षाबंधन पर्व के मौके पर 19.78 लाख बहनों ने मुफ्त यात्रा की।