बिजनौर, 27 मार्च 2025।
किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के दो प्रगतिशील नवोन्मेषी कृषकों को लखनऊ में सम्मानित किया गया है। मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इन्हें पुरस्कृत किया गया है, जोकि जनपद के कृषकों एवं अधिकारियों के लिए गर्व की बात है।
23 दिसंबर 2024 को किसान सम्मान दिवस के अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा संरक्षित खेती में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ग्राम अगरी के अखिलेश चौधरी और हरगनपुर के शरद कुमार को सम्मानित किया गया था। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए इन दोनों किसानों को बिजनौर में भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया है। विकास खंड हल्दौर के गांव अगरी निवासी अखिलेश चौधरी को सम्मान स्वरूप 50000 का चेक मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया है। अखिलेश द्वारा पॉलीहाउस के माध्यम से फूलों की खेती की जा रही है। वर्तमान में दो पाली हाउस है।
वहीं, विकास खंड कोतवाली देहात के गांव हरगनपुर निवासी किसान शरद कुमार को प्राकृतिक/जैविक खेती में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023 में किसान सम्मान दिवस 23 दिसंबर के अवसर पर लखनऊ में 75000 रूपए सम्मान स्वरूप धनराशि प्रदान की गई थी। श्री शरद को 25 मार्च 2025 को राज्य मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा भी सम्मानित किया गया ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक कुल 19 किस्तें डीबीटी के माध्यम से कृषकों को अंतरित की गई है। 19 किस्तें प्राप्त करने वाले अनेक कृषकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।