बिजनौर, 09 जून। उप्र के पंचायतीराज निदेशक अमित कुमार सिंह ने विगत 28 फरवरी 2025 को तत्कालीन पंचायतीराज निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सफाईकर्मियों की मांगों के तत्काल निराकरण करने के आदेश प्रदेश के समस्त पंचायत अधिकारियों को भेजे पत्र में दिए हैं।
प्रदेश के समस्त पंचायत अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि विगत 28 फरवरी को उप्र पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ तत्कालीन पंचायतीराज निदेशक के साथ हुई बैठक में सफाई कर्मियों की ज्येष्ठता सूची यथाशीघ्र तैयार करने, सफाईकर्मियों से निर्धारित जॉब चार्ट के अनुसार ही कार्य लिए जाने, सफाईकर्मियों की 16 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर द्वितीय एसीपी स्वीकृत किये जाने की नियमानुसार कार्यवाही किये जाने, सफाईकर्मियों के एरियर, रुके हुए वेतन का शीघ्र भुगतान किये जाने, सफाईकर्मियों की सेवा पुस्तिका में नामांकन कराते हुए मानव सेवा पोर्टल पर भी नामांकन फीड कराने आदि के निर्णय लिए गए थे।
श्री सिंह ने प्रदेश के समस्त पंचायत अधिकारियों को भेजे पत्र में उप्र पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की मांगों के निराकरण के संबंध में 28 फरवरी 2025 की बैठक में लिए गए उक्त निर्णय का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।