
बिजनौर में स्वच्छ भारत मिशन को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर
बिजनौर, 16 मई। जिले में स्वच्छ भारत मिशन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों और एडीओ पंचायत को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्तिगत शौचालयों के प्रयोग को अनिवार्य बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में स्वच्छता बनी रहेगी और ग्रामीण बीमारियों से बचे रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक एडीओ जिन ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान नहीं हैं, पांच-पांच ग्रामों को चिन्हित कर 3 दिन की भीतर उसकी सूची उपलब्ध कराएं ताकि खेल के लिए मैदान के लिए भूमि का चिन्हांकन कर वहां खेल गतिविधियों को शुरू कराया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। डोर टू डोर कूड़ा संग्रह को प्रभावी बनाने के लिए ग्रामीणों में जागरूकता फैलाई जाए। डीएम ने कहा कि बीडीओ एवं एडीओ ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए स्रोत बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास करें ताकि उन स्रोतों से होने वाली आय से ग्राम पंचायत में विकास के कार्य कराया जा सकें।
ग्रामीण पुस्तकालयों को सक्रिय बनाने की योजना पर चर्चा की गई। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए कि रात्रि में अध्ययन के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था की जाए। ग्राम प्रधानों को पुस्तकालयों से जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एडीओ ग्राम पंचायत के सार्वजनिक भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सस्ते एवं टिकाऊ संयंत्रों की स्थापना कराना भी सुनिश्चित करें।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई। ओडीएफ प्लस गतिविधियों के सुचारू संचालन, व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग और कूड़ा-कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अधिकारियों को इन कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए।