
बिजनौर, 03 जून । समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी की मासिक बैठक हुई, जिसमें सपा को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में पार्टी नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया गया।
नजीबाबाद के विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और जंगलराज पूरी तरह व्याप्त है। पूर्व सांसद यशवीर सिंह ने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी, नौजवान सभी इस भाजपा की डबल इंजन सरकार से परेशान और निराश हैं। पूर्व विधायक नईम उल हसन ने कहा कि अब हम सबको दृढ़ संकल्प के साथ 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है और प्रदेश को विकास की राह पर अग्रसर करना है। नूरपुर के विधायक रामू अवतार सैनी ने समस्त कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह भरते हुए कहा कि हम सभी को एकजुट होकर पूरी ताक़त के साथ हर एक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर जाकर काम करना है। पार्टी को बूथ स्तर पर और भी मजबूत करना है।
पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से घर-घर पीडीए पर्चा पहुंचाने की अपील करते हुए कहा है कि हर पदाधिकारी हर माह कम से कम दस कार्यक्रम पीडीए के करेंगे। कार्यक्रम की फोटो, तिथि तथा स्थान की सूचना प्रत्येक दिन जिला कार्यालय को देंगे। सभी विधानसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र की बूथ कमेटियां, जोन प्रभारी व सेक्टर प्रभारियों की सूची बनाकर जल्द से जल्द जिला कार्यालय पर जमा करेंगे।
पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन की अध्यक्षता व डॉ रहमान के संचालन में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से नूरपुर के विधायक राम अवतार सैनी, व नजीबाबाद के विधायक हाजी तस्लीम अहमद, पूर्व सांसद यशवीर सिंह,पूर्व मंत्री ठाकुर मूलचन्द चौहान व पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन उपस्थित रहे। इनके अलावा बैठक मेंडॉ रमेश तोमर, कपिल गुर्जर,सतपाल सिंह,चौधरी दारा सिंह, प्रभा चौधरी, विपिन यादव, शहजाद अंसारी, मदन सैनी,शमशाद अंसारी, श्लोक पवार, कृपा रानी प्रजापति, पंकज अग्रवाल, फरहान खान,शिवकुमार गोस्वामी, राधा सैनी, पंकज विश्नोई,महमूद कस्सार, डॉ. शफीक अहमद, बीके कश्यप, मास्टर लईक अहमद समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।