
बिजनौर, 28 मई। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिला सैनिक बंधु की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी जसजीत कौर ने की।
बैठक में पूर्व सैनिकों ने भूमि और पुलिस से जुड़ी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने सभी प्रार्थना पत्रों को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिए।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए। उन्हें कहा गया कि जिन विभागों के प्रकरण लंबित हैं, उन विभागों के अधिकारियों को अगली बैठक में बुलाया जाए। इससे लंबित मामलों का निस्तारण किया जा सकेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, मेजर नवनीत राय 21 महार मेरठ और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन ए.के. गुप्ता मौजूद रहे। करीब 30 पूर्व सैनिक भी बैठक में शामिल हुए।