
बिजनौर, 28 मई। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
श्री सिंह ने बताया कि परीक्षा 1 जून 2025 को जिले के 7 केंद्रों पर दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी। एडीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को परीक्षा के सफल और नकल विहीन आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।उन्होंने बीएड परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप सम्पन्न कराने के लिए केन्द्र अधीक्षक, केंद्र प्रतिनिधि एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित करते हुए केंद्र प्रतिनिधियों को प्रथम प्रश्न पत्र के लिए सुबह 6 बजे और द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए सुबह 10 बजे कोषागार में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। वहां से वे नोडल समन्वयक से प्रश्न पत्रों के गोपनीय पैकेट प्राप्त कर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगे।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा की पूरी अवधि में केंद्र पर भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों को आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करने को कहा गया है, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल विहीन तरीके से संपन्न हो सके।