
बिजनौर, 21 मई। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित उद्योग बंधु बैठक के दौरान नजीबाबाद के निवेशक/एमओयू रोशन बिलाल की नूरपुर रोड पर स्थापित लकड़ी उत्पाद फैक्ट्री के क्रियाशील होने पर उन्हें निवेशक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया। फैक्ट्री में बोर्ड, लकड़ी की टाइल्स, विंडो आदि का उत्पादन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उनको शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अमित कुमार मौजूद थे।