
बिजनौर, 21, मई। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा उत्पाद विकास मानकीकरण एवं गुणवत्ता विनिश्चय योजना (हनी मिशन) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में हनी बॉक्स एवं सम्बंधित टूल किट्स का निःशुल्क वितरण कराये जाने के लिए अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों के लिए बिजनौर में 20 मॉडल हनी बॉक्स का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कुंवर सेन ने बताया कि पंजीकरण हेतु ऑनलाईन वेवसाईट upkvib.gov.in की ऑनलाईन सेवाओं के अन्तर्गत ‘ऑनलाईन टूल किट् पंजीकरण एवं आवंटन’ के नाम से अपलोड किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई, 2025 है।
अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बिजनौर से सम्पर्क कर सकते हैं।