बिजनौर, 26 अप्रैल। कलक्ट्रेट स्थित विकास भवन सभागार में आज बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कुपोषण पर नियंत्रण, आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली में सुधार तथा बच्चों और माताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि गलत रिपोर्ट भेजने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए उनके देखभाल केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के आदेश दिए। इस अवसर पर डीएम ने जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन मशीन नहीं है, वहां पर ग्राम प्रधान एवं सचिव के सहयोग से तुरंत मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। बैठक में बच्चों के आकर्षण के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलौने, बेबी फर्नीचर, एलईडी, बेबी फ्रेंडली टायलेट जैसी सुाविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। डीएम ने गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों के लिए समय पर टीकाकरण और पोषण आहार वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक रूप से निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुलें तथा कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र बंद न मिले। उन्होंने एनआरसी केंद्रों में भर्ती बच्चों एवं उनके तीमारदारों के लिए भोजन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, डीपीओ श्रीमती शीतल वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी लक्ष्मी देवी उपयुक्त एनआरएलएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं सीडीपीओ, सुपरवाइजर, जिला समन्वयक उपस्थित थे।