बिजनौर, 26 अप्रैल। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से रोस्टर बनाकर गांव में चौपाल का आयोजन करें और ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव वहीं पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक भूमि चरागाह, तालाब आदि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा न रहने पाए।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर आज कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में मासिक राजस्व स्टाफ/कर करेत्तर राजस्व प्राप्ति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहीं थी। उन्होंने निर्देश दिए कि जंगल में डेरों में प्रवास करने वाले जिले के निर्धन वन गुर्जरों को विस्थापित करें और नियमानुसार उनको पट्टों का आवंटन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत राजस्व प्राप्ति के कार्यों में प्राप्त रैंकिंग के अनुसार प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि राजस्व वसूली के कार्यों में शिथिलता न बरतें तथा लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व वसूली का कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मंडी समिति के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एनफोर्समेंट का कार्य बढ़ाएं और उसकी डेली रिपोर्ट उनको प्रस्तुत करें। उन्होंने खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गेहूं खरीद कार्य में तेजी लाएं और निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि पांच वर्ष से अधिक वर्ष पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने धारा 34 एवं 24 के लंबित प्रकरणों पर निर्देश दिए कि निर्धारित समयावधि में सभी प्रकरणों को निस्तारित करें ताकि न्यायालयों में अनावश्यक बोझ से मुक्ति प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, न्यायिक श्रीमती वान्या सिंह, डिप्टी कलेक्टर/जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार एवं अन्य राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।