महिला स्वयं सहायता समूहों के बनाए डेढ़ सौ से अधिक स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध

बिजनौर, 30 अप्रैल। नजीबाबाद ब्लॉक के ग्राम महावतपुर बिल्लौच में बुधवार को विदुर ब्रांड स्टोर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख तपराज देशवाल ने किया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी दीपक तेवतिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
यह स्टोर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री एवं विपणन के लिए स्थापित किया गया है। विदुर स्टोर पर 150 से अधिक स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध हैं।
विदुर ब्रांड स्टोर में खाद्य एवं पेय सामग्री में शहद, अचार, टमाटर सॉस, टोस्ट, बिस्किट, बहु-अनाज आटा, पापड़, घी, मिलेट्स उत्पाद उपलब्ध हैं। इनके अलावा सैनिटरी पैड्स, हर्बल साबुन, टॉयलेट क्लीनर, डिटर्जेंट आदि स्वच्छता सामग्री, बच्चों के खिलौने, टेडी बियर, लकड़ी की चाय कोस्टर, काठ शिल्प, जैविक खाद, पौधे, एलईडी बल्ब, विदुर ईवी मॉडल ई-रिक्शा आदि भी इस स्टोर में उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्री देशवाल ने कहा कि “विदुर स्टोर महिलाओं के आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो ग्रामीण प्रतिभा को बाज़ार उपलब्ध कराएगा।”
बीडीओ दीपक तेवतिया ने कहा कि “यह पहल स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों की आय बढ़ाने के साथ-साथ ग्राम स्तर पर स्थानीय ब्रांड को स्थापित करने का कार्य करेगी।”
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, पंचायत प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए इस प्रयास को आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।