
बिजनौर, 25 अप्रैल। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि, ‘विदुर ब्रांड को ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से जोड़ते हुए इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जानी चाहिए।’
श्री बोरा शुक्रवार को विकास भवन में विदुर प्रेरणा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिले में संचालित विदुर ब्रांड से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों की समीक्षा, गुणवत्ता में सुधार, बाज़ार विस्तार एवं आगामी योजनाओं की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा ने सभी उत्पाद समूहों को निर्देश दिए कि वे मानकीकरण, लेबलिंग और पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि, ‘उद्यमशील महिलाओं को निरंतर प्रशिक्षण, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर उत्पाद बिक्री और रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’
विदुर कैंप, विदुर आउटलेट्स और सीएलएफ स्तर पर उत्पाद प्रदर्शनियों को और अधिक सक्रिय एवं व्यवस्थित बनाने पर भी ज़ोर दिया गया।
बैठक में स्टोर संचालक, और विशिष्ट विशेषज्ञ शरद जैन, सीपी सिंह, राजेश अरोरा, एवं विवेक गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन विशेषज्ञों ने उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग डिज़ाइन, ब्रांडिंग और मार्केटिंग को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।