
बिजनौर,06 मई। डीएम जसजीत कौर ने बरसात के मद्देनजर सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर के मुख्य नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दें और टूटे व जर्जर अवस्था वाले नालों को तत्काल ठीक करवाएं।
डीएम श्रीमती कौर कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों में संचालित कार्यों की प्रगति के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने निर्देशित किया कि निकायों के मुख्य मार्गों पर कूड़ा डालने वालों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करें। निकायों के मुख्य मार्गों को चिह्नित करते हुए कूड़ा डालने की समस्या का तत्काल निपटारा करें तथा निकायों के सीमावर्ती मार्गों की सफाई पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिए कि अपने-अपने निकायों में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों वाले स्थानों की सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं तथा सभी निकाय क्षेत्रों में आय के स्रोतों का सृजन करते हुए राजस्व उपार्जन में वृद्धि करना सुनिश्चित करें। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी निकायों के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि राजस्व वसूली का कार्य निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत रूप से पूरा होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों में स्थापित गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों के लिए सूखे चारे की व्यवस्था के अंतर्गत भूसा की खरीद उचित दामों पर ही करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा पवन कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बिजनौर विकास कुमार सहित सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।