अकाउंटिंग और बहीखाता को डिजिटल बनाएंगी “दीदियां”
- ’विदुर ब्रांड उत्पादक दीदियों” को दी जा रही “टैली शॉफ्टवेयर” की ट्रनिंग

″विदुर ब्रांड के अंतर्गत महिला उद्यमिता को सशक्त करने के उद्देश्य से मंगलवार, 01 अप्रैल 2025 से आरएसईटीआई, हल्दौर’ में ’टैली प्रशिक्षण’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। टैली शॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग के बाद दीदियां अपने समूह का उत्पादों का अकाउंट और बहीखाता डिजिटल रूप में तैयार कर पाएंगी।
यह प्रशिक्षण ’सीडीओ बिजनौर’ के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है, जिसमें विदुर ब्रांड की ’35 उत्पादक दीदियां’ भाग ले रही हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को डिजिटल अकाउंटिंग और बहीखाता प्रबंधन में दक्ष बनाना है। जिससे वे अपने व्यवसाय का संचालन अधिक प्रभावी ढंग से कर सकें। ’सीडीओ’ पूर्ण बोरा ने कहा कि यह पहल न केवल वित्तीय प्रबंधन को सशक्त करेगी, बल्कि विदुर ब्रांड के उत्पादकों को डिजिटल युग में प्रतिस्पर्धी बनाएगी। प्रशिक्षण के दौरान “आरएसईटीआई” के विशेषज्ञ टैली सॉफ्टवेयर की मूलभूत और उन्नत तकनीकों पर मार्गदर्शन देंगे। यह कार्यक्रम ’राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और ’विदुर ब्रांड’ के संयुक्त प्रयासों का हिस्सा है। जिसका लक्ष्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके उत्पादों को राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाना है।
—————–