
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत। नजीबाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की कुल 19 शिकायतें आईं। इनमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम जसजीत कौर ने शेष शिकायतों के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौर की अध्यक्षता में सोमवार को नजीबाबाद तहसील के भारत रत्न चौधरी चरण सिंह सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन का उद्देश्य है कि एक ही स्थान पर जिला स्तरीय समस्याओं का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही निस्तारित करने का प्रयास किया जाए और यदि किसी कारणवश यह संभव नहीं है तो पूर्ण गुणवत्ता के साथ एक सप्ताह में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाए।
उन्होंने जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रीमती कौर ने निर्देश दिये कि वर्तमान और लंबित शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करते हुए शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी आख्या के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुनाल रस्तोगी, स्मृति मिश्रा, एसडीएम नजीबाबाद सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी सहित अन्य अन्य अधिकारी मौजूद थे।