
बिजनौर,16 जून। जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को पूर्वाह्न प्रातः 6:00 बजे योग सप्ताह के दूसरे दिन आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम के अंतर्गत विदुर कुटी योग हाल विदुर सेवा आश्रम औषधालय में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत ताड़ासन, कटी चक्रासन, प्राणायाम व अन्य योग क्रियाओं से 210 लोगों को लाभान्वित किया। साथ ही सम्यक स्वास्थ्य संस्था के योग प्रशिक्षकों ने प्रकृति के अनुसार योग व षट् कर्म के बारे में जानकारी दी। डॉ विमल कुमार ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास एवं ध्यान को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का मंत्र बताया । कार्यक्रम का संचालन प्रशांत महर्षि व तिलक राम ने किया, कार्यक्रम का समापन विदुर कुटी दारानगर गंज प्रांगण में पौधारोपण करके किया गया।
संपूर्ण योग कार्यक्रम डॉ. राकेश कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, डॉ. बीएन द्विवेदी, डॉ. क्षितिज, डॉ. सीमा तथा डॉक्टर तैयब अमीर की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में योगेंद्र पाल, लोकेंद्र, अर्जुन, अमित, नवीन, प्रिंस, हिमांशु, शुभम व ग्राम प्रधान का सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि कल 17 जून 2025 को सामूहिक योगाभ्यास अमृत सरोवर अम्हेड़ा में प्रातः 6:00 बजे से किया जाएगा।