
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, बिजनौर में ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका आदरणीय दादी प्रकाशमणि के 18वीं एवं 19वीं स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दादी जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। वक्ताओं ने दादी प्रकाशमणि जी के सेवाधर्मी, सरल और मातृवत नेतृत्व के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे उन्होंने “शांति, प्रेम और आध्यात्मिक एकता” के संदेश को संपूर्ण विश्व में पहुँचाया।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें अनेक भाई-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य संचालिका बीके सुरेश दीदी, जगपाल भाई, अनुज भाई, शालू दीदी, संजना दीदी सहित अनेक भाई-बहन उपस्थित रहे और सभी ने दादी जी की स्मृतियों से प्रेरणा लेते हुए निस्वार्थ सेवा का संकल्प दोहराया।
संस्थान की ओर से बताया गया कि दादी जी की शिक्षाएँ आज भी हम सभी को निस्वार्थ सेवा, करुणा और भाईचारे की प्रेरणा देती हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाई-बहनों, समाजसेवियों एवं स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।