
बिजनौर, 14 मई। डीएम जसजीत कौर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शादी अनुदान योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करें।
श्रीमती कौर बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में शादी अनुदान की स्वीकृति के लिए आयोजित जनपद स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित कर रही थीं।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने अब तक प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कराकर पात्रों को योजना से लाभान्वित कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मार्च माह के आवेदनों का भुगतान किये जाने के संबंध में एवं उपरोक्त योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए पोर्टल पर शादी अनुदान योजना के तहत प्राप्त आवेदन एवं सत्यापन व लंबित सत्यापन की जानकारी मुहैया कराई।
जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए पाया कि वित्तीय वर्ष 2050 26 में पिछड़ी जाति शादी अनुदान योजना के अंतर्गत 14 में 2025 तक कुल 214 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से खंड विकास अधिकारी के पोर्टल से 133 आवेदन स्वीकृत किया जा चुके हैं। अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग शादी अनुदान योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के 6 तथा सामान्य जाति के 3 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसके सापेक्ष खंड विकास अधिकारी के पोर्टल से एक आवेदन स्वीकृत किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समन्वय कर लंबित आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।