
बिजनौर, 22 मई। विकास भवन सभागार में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी पूर्णा बोरा की अध्यक्षता में विदुर प्रेरणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद बिजनौर में विदुर ब्रांड की उत्पादक दीदियों के लिए एक हेल्पडेस्क की स्थापना की जाएगी। इस हेल्पडेस्क के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने उत्पादों की गुणवत्ता, आकर्षक पैकेजिंग, ब्रांडिंग तथा बाजार से जुड़ाव संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगी।
मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा ने कहा कि यह पहल स्वयं सहायता समूहों की दीदियों को बाज़ार में प्रतिस्पर्धी बनाने, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बल प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है।
बैठक में समिति की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका द्वारा प्रेजेंटेशन दी गई। बैठक के दौरान विदुर ब्रांड से जुड़ी आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत पीपीटी प्रस्तुति दी गई, जिसमें उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिंग, विपणन एवं डिज़ाइन में सुधार हेतु दिशा-निर्देश साझा किए गए। बैठक में समिति के विशिष्ट सदस्य कुलरंजन, शरद, लक्ष्य, राजेश अरोड़ा एवं सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित थे।