
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया । प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ठा. मूलचंद चौहान ने समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र के जीवन को हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने समाज में समता और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए काम किया, और आज हमें उनके आदर्शों को याद करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
ठा. मूलचंद चौहान मंगलवार को बिजनौर में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर छोटे लोहिया कहलाये जाने वाले प्रख्यात समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की 93वीं जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत जनेश्वर मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया। इसके बाद एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें उनके जीवन, कार्यों और समाजवादी आंदोलन में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर नूरपुर विधायक रामावतार सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में भी समाजवादी पार्टी जनेश्वर मिश्र के आदर्शों पर चलते हुए जनता की सेवा कर रही है। उन्ही के आदर्शों पर चलकर अखिलेश यादव 2027 मे सपा की सरकार बनाने जा रहे हैं। हम सभी को एक जुट रहकर सपा के लिए संघर्ष करना होगा।
सपा जिलाध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के एक प्रख्यात नेता और विचारक थे, जिन्होंने जीवन भर समाजवादी विचारधारा को बढ़ावा देने और गरीबों, वंचितों, शोषितों, किसानों तथा मजदूर वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। इन्ही आदर्शों पर चलकर सपा मुखिया अखिलेश यादव जी पीड़ित वर्ग की लड़ाई लड़ रहे है। 2027 में सपा की सरकार बनने जा रही है सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर पार्टी को मज़बूत करने का काम करे।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर छोटे लोहिया कहलाये जाने वाले प्रख्यात समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्रा की 93वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जनेश्वर मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया। इसके बाद एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें उनके जीवन, कार्यों और समाजवादी आंदोलन में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर नूरपुर विधायक रामावतार सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में भी समाजवादी पार्टी जनेश्वर मिश्रा के आदर्शों पर चलते हुए जनता की सेवा कर रही है। उन्ही के आदर्शों पर चलकर अखिलेश यादव 2027 मे सपा की सरकार बनाने जा रहे हम सभी को एक जुट रहकर सपा के लिए संघर्ष करना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव धनंजय सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर दीपक सैनी, डॉ रहमान, मदन लाल सैनी,कमलेश भूययार, सुखबीर ठेकेदार, सतपाल सिंह, अफजल उल हक, शेखर यादव, बीके कश्यप, हितेश यादव, शेख इरशाद, मनोज राजपूत, डॉक्टर योगेंद्र सिंह, जगदीश चौधरी, डॉ नितिन यादव, अखलाक, लाल सिंह कश्यप,अब्दुल वहाब, आलोक चौधरी, शमीम अब्बासी, सुरेश चंद्र सुभाष विश्वकर्मा, गिरवर सिंह, शाहिद हुसैन, राम आशीष मौर्य व अहमद खिज़र खान आदि उपस्थित थे।