रात में मिट्टी की खुदाई पर लगाया प्रतिबंध
अवैध खनन को रोकने के लिए डीएम ने दिए निर्देश
बिजनौर। मिट्टी के अवैध रूप से किए जा रहे खनन को रोकने के लिए रात के समय मिट्टी की खुदाई और ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीएम ने अवैध खनन को रोकने के लिए यह कदम उठाते हुए मातहतों को निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि बिजनौर में मिट्टी के अवैध खनन परिवहन पर प्रभावी अंकुश के लिए नेशनल हाईवे के कार्यों को छोड़कर रात में मिट्टी की निकासी और भराव का कार्य नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एसडीएम, सीओ और तहसीलदार की संयुक्त जाँच में पाया गया कि नजीबाबाद क्षेत्र में मिट्टी के अवैध रूप से खनन के चलते आए दिन विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार घरेलू प्रयोग के लिए मिट्टी की खुदाई की अनुमति https://upminemitra.in पोर्टल पर आवेदन कर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।