बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने गुरुवार की शाम को स्थिति की जानकारी दी। जिले की तीन तहसीलों में कुल 26 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। तहसील सदर में 11, चांदपुर में 12 और धामपुर में 3 गांव शामिल हैं। इन गांवों में 2136 परिवारों के 9243 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
प्रशासन ने तीन जगह बाढ़ राहत कैंप लगाए हैं। ये कैंप तहसील बिजनौर के ग्राम पंचायत इटावा में घासी वाला, तहसील चांदपुर के खानपुर खादर और राजा का ताजपुर में स्थित हैं। सभी राहत शिविरों में किचन चल रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट दिए जा रहे हैं।
जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को 1530 खाद्यान्न किट बांटे गए हैं। बिजनौर तहसील में 519, नजीबाबाद में 150, चांदपुर में 741 और धामपुर में 429 किट दिए गए हैं। राहत कार्यों के लिए तहसील चांदपुर और धामपुर में पीएसी की एक-एक बटालियन तैनात है। बिजनौर में एनडीआरएफ और चांदपुर में एसडीआरएफ की एक-एक बटालियन मौजूद है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं। धामपुर में 19, चांदपुर में 14, बिजनौर और नजीबाबाद में 10-10 तथा नगीना में 8 मेडिकल कैंप चल रहे हैं। गंगा नदी खतरे के निशान से 2 मीटर नीचे और खो नदी 3 मीटर नीचे बह रही है। शाम 4 बजे तक गंगा का जलस्तर 219.10 मीटर और डिस्चार्ज 120162 क्यूसेक था। खो नदी का जलस्तर 222.00 मीटर और डिस्चार्ज 52933 क्यूसेक रहा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में तहसील सदर बिजनौर 45 गांव में 252.742 नजीबाबाद के तीन गांव में 22.870 तहसील चांदपुर के 41 गांव में 3557.240 तथा धामपुर तहसील के 111 गांव में 715.370 हेक्टेयर अर्थात कुल 200 गांव में 4548.220 हेक्टेयर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है
श्रीमती कौर ने बताया कि फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान सर्वे के बाद किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा अब तक बाढ़ राहत कार्य के अंतर्गत बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में 67 मेडिकल कैंप लगाया जा चुके हैं, डोर टू डोर 357 टीम में कैंपेन कर रही हैं, 8590 ओआरएस और दवाइयों का वितरण, 36 ग्रामों में एंटी लारवा का स्प्रे, 142 बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में डोर टुडे डोर मरीजों का चेकअप कर उनको चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि तहसील बिजनौर के अंतर्गत मालन नदी के बाएं किनारे पर स्थित बाकरपुर-यूसुफपुर तटबंध मरम्मत का कार्य जारी है तथा धामपुर तहसील के अंतर्गत गांगन नदी के दाएं किनारे स्थित नहटौर तटबंध की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है और स्थिति सामान्य है।