
– प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित 03 दिवसीय मेले का समापन
– समापन समारोह में जनपद के प्रगतिशील किसानों ने जनसामान्य को अपने अभिनव प्रयोगों से अवगत कराया
बिजनौर, 27 मार्च 2025।
प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद बिजनौर के इंदिरा बाल भवन में आयोजित त्रिदिवसीय मेला बृहस्पतिवार, 27 मार्च को संपन्न हो गया। मेले के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि साकेंद्र प्रताप सिंह एवं नगर पालिका बिजनौर की चेयरपर्सन इंदिरा सिंह की उपस्थिति में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पूर्वाह्न में अन्नदाता किसान मेला आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। जनपद के प्रगतिशील कृषकों द्वारा अपने-अपने अनुभवों से जनसामान्य को कृषि से जुड़े कई अभिनव प्रयोग से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ साथ जनपद बिजनौर के चहुमुखी विकास के लिए सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज, राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण, विदुर कुटी का विकास एवं कण्व आश्रम के सुंदरीकरण की योजना पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र, लैपटॉप का वितरण भी किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा त्रिदिवसीय मेले के भव्य आयोजन के लिए अपनी एवं सरकार की तरफ से बधाई देते हुए यह अपेक्षा की गई कि सभी विभाग इसी तरह शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए जनपद को प्रदेश में अग्रणी स्थान दिलाएं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका बिजनौर की अध्यक्ष इंदिरा सिंह द्वारा जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों का इस आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए आभार प्रकट किया गया।