बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। आईटीआई में अभी तक चार चरण में हुई प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत भी कुछ ट्रेड जैसे स्विंग टेक्नोलॉजी ,फैशन टेक्नोलॉजी, प्लंबर ,पेंटर जनरल एवं वेल्डर में सीट रिक्त रह गई हैं।
यह जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने कहा है कि इन सीटों पर ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन ऑनलाइन किया था किंतु उनका अभी तक कहीं भी प्रवेश नहीं हुआ, वे अथवा नए अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र www.scvtup.in पर ऑनलाइन कर 30 अगस्त तक संबंधित संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।