
बिजनौर, 24 अप्रैल। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम संरक्षित स्ट्रांग रूम का मासिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सील्ड तालों सहित ईवीएम सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित पाई गईं।
तदोपरांत जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा झंडापुर स्थित वीवी पेट वेयरहाउस का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने सिक्योरिटी, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस अवसर पर सीसीटीवी कंट्रोल संचालित पाए गए। निरीक्षण के दौरान ईवीएम के रख रखाव व सुरक्षा के दृष्टिगत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताई और सुरक्षा के इंतजाम देख कर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी से सुरक्षा कार्मिकों ने विद्युत आपूर्ति के बारे में शिकायत करते हुए बताया कि विगत तीन दिनों से बिजली सप्लाई बंद थी, केवल रात्रि में ही विद्युत आपूर्ति की जाती है तथा दिन में बहुत कम बिजली आती है, जिसके कारण भारी असुविधा होती है। जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भाजपा से धीर सिंह, बसपा मोहम्मद सिद्दीक तथा सपा से जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन एवं अख़लाक़ पप्पू सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।