
बिजनौर, 23 जून। डीएम जसजीत कौर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी माह जुलाई में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण (01 से 31 जुलाई, 2025) एवं दस्तक अभियान (11 से 31 जुलाई, 2025) तक चलेगा।
उन्होंने एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि 27 जून तक संचारी रोग तथा 7 जुलाई तक दस्तक अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का माइक्रो प्लान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सोमवार को डीएम जसजीत कौर ने जूम मीटिंग के माध्यम से सभी एमओआईएस एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी 27 जून तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित माइक्रो प्लान संबंधित संस्था को उपलब्ध करा दें, ताकि उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोगों पर नियंत्रण रखने के लिए नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को जारी रखें और समय-समय पर नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव और फोगिंग कार्य भी कराया जाता रहे ताकि मच्छर उत्पन्न न हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी कौशलेंद्र सिंह, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, ईओ एवं बीडीओ आनलाइन मौजूद थे।