
बिजनौर, 29 मई। राजकीय आईटीआई बिजनौर में गुरुवार को अप्रेंटिस मेला आयोजित किया गया। इस मेले में आईटीआई से प्रशिक्षित 81 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 30 को साक्षात्कार उपरांत राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक एवं आईएमसी के संजीव दीक्षित ने अप्रेंटिस ऑफर लेटर प्रदान किए। इन सभी को 2 जून 2025 से कंपनी में योगदान करना है।
कंपनी की एचआर मैनेजर पवित्री धामी ने बताया कि इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को 11400 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड, एक समय का खाना, यूनिफॉर्म एवं जूते कंपनी द्वारा दिए जाएंगे। अप्रेंटिस मेला संपन्न कराने में प्रधान सहायक राकेश शर्मा, कमलवीर सिंह, वी के वर्मा , पंकज चौधरी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए आईएमसी अध्यक्ष संजीव दीक्षित ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा तैयार कराई गई वर्कशाप का भी निरीक्षण किया तथा अपेक्षा की कि इन नई ट्रेड के लिए अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश आवेदन पत्र ऑनलाइन करने के लिए प्रचार प्रसार कराया जाए।