यूपीलोकल न्यूज़

बिजनौर जनपद में ‘दौड़ेगा’… “उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन” का ‘रथ’

- प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होंगे कार्यक्रम - जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कार्यक्रम के संबंध में जनपद के अधिकारियों को दिए निर्देश

– गोवर्धन मीडिया ब्यूरो
बिजनौर । कलक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा विदुर सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिले के अधिकारियों की बैठक बुलाई। अध्यक्षता करते हुए डीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में आगामी 25 मार्च से 27 मार्च तक “उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन” थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी से जन सामान्य को अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विगत आठ वर्षों में प्रदेश ने विभिन्न क्षेत्रों में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं, तथा लोकहित में अनेक नवीन जनकल्याण की योजनाएं/परियोजनाएं/कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा विकास के विभिन्न लोककल्याणकारी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा देश में प्रथम/उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इन कीर्तिमानों के संबंध में तथा सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में जनसामान्य को अवगत कराया जाएगा। डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविरों का आयोजन कर योजनाओं के पात्रों के आवेदन भी भरवाने की व्यवस्था भी की जाएगी। सभी विभाग कार्यक्रम स्थल पर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाएंगे, ताकि जनमानस योजनाओं के प्रति और अधिक जागरूक होकर उनका लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ एवं प्रदेश सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियां पर कार्यक्रम आमजन के हितार्थ प्रदर्शित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत किसान, युवाओं, महिलाओं, समाज कल्याण, रोजगार व व्यापार तथा उद्यम विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शासकीय एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि इस दौरान विधानसभावार तथा नगर निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 से 27 मार्च तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिनमें जनपद के प्रतिभाशाली कलाकारों को अपना कौशल प्रदर्शन का अवसर भी प्रदान होगा। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियोंए नीतियों, कार्यक्रमों व योजनाओं को जोड़कर “यूपी भारत का ग्रोथ इंजन” की थीम को केन्द्र में रखते हुए भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से 27 मार्च तक प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य आयोजन विभिन्न स्थानों पर आयोजित कराए जाएंगे। जिनमें जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठनों, व्यापार आदि संगठनों के पदाधिकारी किसान, युवा, महिला, आम जनमानस की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कल तक आगामी तीन दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन ठीक प्रकार से करें। जिससे आगामी कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित कराये जा सकें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए समिति गठित करते हुए समस्त कार्यक्रमों के अन्तर्गत नोडल अधिकारी नामित करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी कौशलेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, समस्त उप जिलाधिकारी, डीसी-एनआरएलएम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!