टॉप न्यूज़यूपी

पंचायत सचिव लोगों को फैमिली आईडी के बारे में करें जागरूक : डीएम

बिजनौर 05 मई। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में “फैमिली आई०डी० से संबंधित बैठक आयोजित हुई।

डीएम श्रीमती कौर ने बताया कि फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान योजना का उद्देश्य रोजगार से वंचित परिवारों का चिन्हांकन कर रोजगार के समुचित अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराना, लोक कल्याणकारी योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा जन-सामान्य के लिए संचालित योजनाओं/सेवाओ के शत-प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाना है।

उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी के आवेदन के लिए स्वयं https://familyid.up.gov.in/portal पर अथवा निकट के ग्राम पंचायत सचिवालय/सीएससी सेन्टर पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके लिये आधार कार्ड का मोबाईल नम्बर से लिंक होना अनिवार्य है।

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त ग्राम पंचायत में एक अभियान चलाकर सचिव के माध्यम से सभी का राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक सचिव को एक लक्ष्य देना सुनिश्चित करें साथी ही क्षेत्र में जाकर फैमिली आईडी पंजीकरण के कार्य को तेज़ी से पूरा करें तथा लोगों को इसके महत्व के बारे में जागरूक करें। प्रत्येक पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों की फैमिली आईडी बनाई जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी परिवार राशन कार्ड बनवाने एवं का लाभ लेने से वंचित न रहने पाए।

उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो सरकारी योजनाओं के पारदर्शी एवं प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होता है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिला अधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!