यूपी
पंचकर्म चिकित्सा में पारंगत भिज्ञ विशेषज्ञों से आवेदन मांगे
बिजनौर 03 मई। विदुर सेवा आश्रम, दारानगर गंज की समिति के निर्देशन में वानप्रस्थ आश्रम के अन्तर्गत स्थित पंचकर्म चिकित्सा भवन में ‘पंचकर्म चिकित्सा केन्द्र’ संचालित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि पंचकर्म चिकित्सा केंद्र में कार्य करने के इच्छुक ‘पंचकर्म चिकित्सा’ में पारंगत भिज्ञ विशेषज्ञ पंजीकृत अधिकृत व्यक्ति / संस्था 15 दिवस के अन्दर अपने प्रमाणित प्रमाण पत्रों सहित आवेदन उपजिलाधिकारी अथवा तहसीलदार बिजनौर के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आधे-अधूरे अथवा साक्ष्य रहित आवेदन स्वतः निरस्त समझे जायेंगे।