टॉप न्यूज़यूपी

पर्यटन संबंधी परियोजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें : डीएम

बिजनौर,05 मई। बिजनौर में पर्यटन के विकास से संबंधित एक बैठक सोमवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इसमें पर्यटन के विकास पर चर्चा की गई तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।

डीएम श्रीमती कौर ने पर्यटन विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि जिले में चल रही पर्यटन से संबंधित परियोजनाओं को उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए। बैठक में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जनपद में संचालित क्रियान्वित सभी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

डीएम ने बताया कि ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक आदि भवनों को हैरिटेज में परिवर्तित कराने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा योजना संचालित है, जिसमें 1000000 से 20 करोड़ तक धनराशि उपलब्ध कराई जाने का प्रावधान है तथा स्वीकृत धनराशि पर 25 फीसदी सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने आमजन का आहवान करते हुए कहा कि उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी पर्यटन विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के मोबाइल नंबर 9897088744 पर प्राप्त की सकती है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत काली देवी मंदिर मेला भाग नगीना, ग्राम नवादा चौहान स्थित जाहरदीवान शिव मंदिर का विकास, ग्राम रावली स्थित कण्व ऋषि आश्रम का पर्यटन विकास, धामपुर में कदम देवता तथा पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर का पर्यटन विकास पूर्ण गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान प्रकाश में आया कि वर्ष 2024-25 जिला बिजनौर के विधानसभा क्षेत्र मूर्ति विकासखंड बुढ़नपुर की ग्राम शाहपुर खेड़ी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर, ग्राम फतेहपुर में प्राचीन शिव मंदिर, ब्लॉक देवमल स्थित पौराणिक मां करो रुकमणी गलखा माता मंदिर, परगना बूडपुर स्थित देवस्थान अडीमल वाले देवता तथा बढ़ापुर के मोजा सेज रामपुर में प्राचीन झारखंडी मंदिर का पर्यटन विकास किया जाना है, जिसके लिए टेंडर से कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला बिजनौर में सप्ताह में दो दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यों की प्रगति प्रभावित न होने पाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, न्यायिक वान्या सिंह, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण दोस्त मुहम्मद, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!